राजा रघुवंशी हत्याकांड में सामने आए ठोस सबूत — सोनम के रेनकोट पर खून के निशान, आकाश की शर्ट ने भी खोले राज़

(न्यूज़लाइवनाउ-Madhya Pradesh) राजा रघुवंशी मर्डर केस की तहकीकात में पुलिस के हाथ डिजिटल साक्ष्य, खून से रंगे वस्त्र और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग लगे हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि यह एक सुनियोजित सुपारी किलिंग थी।

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा मामला दिन-ब-दिन और भी सनसनीखेज होता जा रहा है। 2 जून को मेघालय की एक गहरी खाई से उनका सड़ा-गला शव बरामद हुआ था। ताज़ा जांच में सामने आया है कि इस जघन्य वारदात की साजिश उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर रची थी। इनके अलावा कुछ अन्य लोग भी इस षड्यंत्र में संलिप्त बताए जा रहे हैं।

पुलिस को मामले से जुड़े कई ठोस प्रमाण हाथ लगे हैं—जैसे डिजिटल डेटा, खून लगे वस्त्र, सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही। इन सभी सुरागों से यह तथ्य प्रबल होता जा रहा है कि यह हत्या एक सोची-समझी सुपारी किलिंग का हिस्सा थी।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में जुटे कई निर्णायक फॉरेंसिक सुराग

पुलिस जांच में राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े कई महत्वपूर्ण फॉरेंसिक साक्ष्य हाथ लगे हैं, जो सीधे-सीधे आरोपियों की भूमिका की ओर इशारा करते हैं। आरोपी आकाश की जब्त की गई खून से सनी शर्ट की जांच में यह साबित हुआ है कि उस पर मौजूद रक्त राजा रघुवंशी का ही है। वहीं, सोनम रघुवंशी के रेनकोट पर भी खून के धब्बे मिले हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच अभी जारी है।

हत्या में प्रयुक्त खुखरी पुलिस के कब्जे में

पुलिस ने इस अपराध में इस्तेमाल किए गए टेढ़े चाकू (खुखरी) को भी जब्त कर लिया है, जिस पर विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही, आरोपी आनंद की गिरफ्तारी के वक्त पहने गए कपड़ों पर भी रक्त के धब्बे मिले हैं। हत्या में प्रयुक्त हथियार और राजा रघुवंशी के निजी सामान पर आरोपितों के फिंगरप्रिंट्स भी पाए गए हैं, जो केस को और मजबूत करते हैं।

इस बीच मामले से जुड़ी शुरुआती एफआईआर की कॉपी भी सामने आई है, जो उस वक्त दर्ज कराई गई थी जब सोनम लापता थी। यह रिपोर्ट राजा के भाई द्वारा लिखवाई गई थी, जिसमें उल्लेख किया गया था कि राजा की सोने की चेन, सगाई और विवाह की अंगूठियां, सोने का ब्रेसलेट और नगदी से भरा पर्स गायब है। इन गुम हुई वस्तुओं के आधार पर पुलिस को आशंका है कि यह महज हत्या नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित लूट की साजिश भी थी।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.