(न्यूज़लाइवनाउ-New Delhi) मानसून सत्र की सर्वदलीय बैठक कल यानी 21 जुलाई से आरंभ होगी जिसका का समापन 21 अगस्त को होगा। बतया जा रहा है की इस सत्र में 21 बैठक होगी
बैठक कल से आरम्भ है पर सरकार ने आज ही सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ये सर्वदलीय बैठक कल सुबह 11 बजे आरंभ होंगी। बैठक संसद भवन एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में आरंभ करवाई जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा करेंगे।
8 नए विधेयक लाने की तैयारी
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले केंद्र सरकार ने सभी राजनीतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है, जिसका उद्देश्य संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारु रूप से संचालित करने पर चर्चा करना है। सरकार इस सत्र में कुल आठ नए विधायी प्रस्ताव लाने की योजना पर काम कर रही है।
इस संवाद में विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं। सरकार की ओर से इस वार्ता में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भाग ले रहे हैं। विपक्ष की ओर से कांग्रेस के प्रतिनिधि गौरव गोगोई और जयराम रमेश, एनसीपी-शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले, डीएमके के टी.आर. बालू तथा आरपीआई (ए) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले शामिल हुए हैं।
मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 21 कार्यदिवस होंगे। हालांकि 12 अगस्त से 18 अगस्त तक किसी प्रकार की बैठक नहीं रखी गई है।
आप सांसद ने उठाए तीखे सवाल
बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि वे सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे जेपी नड्डा से अनुमति लेकर किसी अन्य आवश्यक बैठक में जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी पार्टी की तरफ से तीन अहम मुद्दे उठाए हैं – पहला, अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार कह रहे हैं कि उन्होंने ट्रेड डील के बदले संघर्षविराम कराया है, इस पर सरकार को सफाई देनी चाहिए। दूसरा, दिल्ली में बस्तियों को तोड़ा जा रहा है, जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए। तीसरा, बिहार में चल रही एसआईआर की कार्रवाई बंद होनी चाहिए। यदि सरकार जवाब नहीं देती, तो हम संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह इस पर सवाल उठाएंगे।”
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक से पूर्व मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “सरकार सभी जरूरी राष्ट्रीय विषयों और लंबित विधेयकों पर चर्चा के लिए तैयार है। संसद का सत्र शुरू होने वाला है और हम प्रत्येक मुद्दे को गंभीरता से सुनेंगे। कल मेरी खरगे जी और राहुल गांधी से सकारात्मक बातचीत हुई। एक संसदीय मंत्री के नाते, सभी राजनीतिक दलों से समन्वय बनाए रखना मेरी ज़िम्मेदारी है।”
सरकार इस सत्र में जो आठ नए विधेयक प्रस्तुत करने वाली है, उनमें भू-संवेदनशील धरोहर स्थलों और पुरातात्विक अवशेषों की रक्षा से जुड़ा विधेयक भी शामिल है। अन्य प्रमुख विधेयकों में राष्ट्रीय खेल प्रबंधन विधेयक, खान एवं खनिज (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग कानून में संशोधन और भू-धरोहर एवं अवशेषों का संरक्षण और प्रबंधन विधेयक प्रमुख हैं।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.