(न्यूज़लाइवनाउ-USA) डेल्टा की फ्लाइट DL446 को टेकऑफ के तुरंत बाद इंजन में आग लगने की वजह से लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। सौभाग्यवश सभी यात्री सुरक्षित हैं। अमेरिकी विमानन प्राधिकरण (FAA) ने जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
घटना LAX एयरपोर्ट पर सामने आई
अटलांटा के लिए रवाना हुई डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL446, जो शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को बोइंग 767-400 विमान से संचालित हो रही थी, उसे उड़ान भरने के तुरंत बाद इंजन में आग लगने के चलते लौटना पड़ा। यह घटना LAX एयरपोर्ट पर सामने आई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के बाएं इंजन से आग की जबरदस्त लपटें निकल रही थीं। गनीमत रही कि किसी भी यात्री या क्रू सदस्य को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया। इंजन में तकनीकी खराबी उड़ान शुरू होने के कुछ क्षणों में ही सामने आ गई थी, जिस पर पायलट ने तुरंत आपात स्थिति घोषित कर दी और विमान को लौटाने का निर्णय लिया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तत्काल सहायता प्रदान की और आपात सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया।
फ्लाइटरडार24 के अनुसार, विमान शुरू में प्रशांत महासागर की दिशा में गया, फिर डाउनी और पैरामाउंट के ऊपर से घूमता हुआ वापस एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान चालक दल ने सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की। यात्रियों के अनुसार, कैप्टन ने अनाउंसमेंट कर बताया कि अग्निशमन दल इंजन में आग की पुष्टि कर रहा है। अभी तक आग लगने के वास्तविक कारण का पता नहीं चला है। FAA द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
बताया गया है कि यह विमान लगभग 25 वर्ष पुराना है और इसमें जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी के दो CF6 इंजन लगे हैं। डेल्टा एयरलाइंस के बयान के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बाएं इंजन से असामान्य संकेत मिलने लगे, जिसके चलते विमान को वापस लौटना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अप्रैल में डेल्टा की एक अन्य फ्लाइट में भी ऑरलैंडो एयरपोर्ट पर आग लगने की घटना हुई थी। उस समय A330 विमान अटलांटा के लिए रवाना हो रहा था, जिसमें 282 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। वह घटना भी बिना किसी हताहत के समाप्त हुई थी।
Comments are closed.