उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, जिसका लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री
(न्यूज़लाइवनाउ-UP) उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्रधानमंत्री राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे, जिसमें डेढ़ लाख लोग हिस्सा लेंगे।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बसंतकुंज में यह लोकार्पण 25 दिसंबर 2025 को होने जा रहा है।
इस समारोह की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है और साथ ही एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने वहीं रहने का निर्णय लिया है और अपना अस्थायी कार्यालय भी वहीं बना चुके हैं। इस आयोजन के लिए एक हफ्ते से एक बड़ा पंडाल बनाने का काम जारी है। इसी विशाल मंच से प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करते हुए नजर आएंगे।
21 करोड़ रुपये खर्च किए गए
अलग-अलग जगह विभिन्न काम जारी हैं, जहां प्रोजेक्टर और लाइटें लगाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर जनता के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। तीन ऊंची प्रतिमाएं लगाई जाएंगी, जिनकी ऊंचाई 65 फीट रहेगी, जिनके लिए 21 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। साथ ही लोगों के खान-पान और पार्किंग की सुविधाओं का भी इंतजाम किया जा रहा है।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.