केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज बैठक, जाति आधारित जनगणना और ऑपरेशन सिंदूर पर होगी समीक्षा, पीएम रखेंगे रोडमैप

(न्यूज़लाइवनाउ-India) आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मीडिया रणनीति पर होगा विचार।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अगुवाई करेंगे। इस बैठक में सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों और आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रचार योजना पर चर्चा होगी। यह बैठक मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की दूसरी और पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी। बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री के संबोधन से होगी, जिसके बाद कैबिनेट सचिव सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, यह उच्चस्तरीय बैठक अपराह्न 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन संबोधन के साथ आरंभ होगी। इसके पश्चात, प्रमुख मंत्रालय अपने-अपने विभागों की वार्षिक प्रगति और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करेंगे। कैबिनेट सचिव डॉ. टी.वी. सोमनाथन सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में लिए गए नीतिगत निर्णयों और उनके क्रियान्वयन पर एक समग्र प्रस्तुति देंगे। बैठक के अंतिम चरण में विदेश सचिव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए आतंकवाद विरोधी अभियानों पर एक विस्तृत प्रस्तुति साझा करेंगे।

प्रधानमंत्री रखेंगे विकास का विज़न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में सरकार की आगामी प्राथमिकताओं और दीर्घकालिक रणनीति का खाका प्रस्तुत करेंगे। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में, बीते वर्ष 28 अगस्त को हुई मंत्रिपरिषद बैठक में उन्होंने ‘परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इंफॉर्म’ का मंत्र देते हुए भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने और नीति निर्धारण के केंद्र में महिला, युवा, किसान और वंचित वर्गों को स्थान देने की बात कही थी। इस बार के संबोधन में प्रधानमंत्री भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ, 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने की दिशा में स्पष्ट कार्ययोजना साझा करेंगे।

जातिगत गणना होगी केंद्र में

मोदी सरकार 9 जून को अपने तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण करने जा रही है। इस अवसर पर आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में बीते 11 वर्षों में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों, संचालित योजनाओं और नीतिगत पहलों के प्रभावी प्रचार की कार्ययोजना पर मंथन किया जाएगा। खासतौर पर जाति आधारित जनगणना को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी जनजागरूकता अभियान चलाने की तैयारी है, जिसकी रूपरेखा 25 जून तक तैयार की जाएगी। साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत आतंकवाद पर भारत द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई को भी जनसमर्थन जुटाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रस्तुत करने की रणनीति बनाई जाएगी।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.