पुरानी रंजिश में आधी रात को युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक हत्या की वारदात सामने आ रही है। बीती रात को टिकरापारा क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी बदमाश ने आधी रात में इस घटना को अंजाम दिया।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक हत्या की वारदात सामने आ रही है। बीती रात को टिकरापारा क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी बदमाश ने आधी रात में इस घटना को अंजाम दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने युवक की हत्या की है। नवरात्रि के दौरान पंडाल के लिए गड्ढा खोदने के विवाद में पुरानी रंजिश चल रही थी। आरोपी दीपक नामदेव ने अपने पड़ोसी कंचन माल पर चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। युवक को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना टिकरापारा थाने क्षेत्र की है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.