(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मीटू के अभियान ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी सिंगापुर में आयोजित तीन दिवसीय बोर्ड मीटिंग में यौन उत्पीड़न के विषय पर चर्चा की। मैदान से बाहर आचरण के बारे में क्रिकेटरों को शिक्षित करना आईसीसी के नए दिशानिर्देशों का हिस्सा होगा जिससे यौन उत्पीड़न और ‘बच्चों और कमजोर व्यस्कों’ को डराना-धमकाना रोका जाएगा।आईसीसी की 3 दिवसीय बोर्ड मीटिंग शनिवार को खत्म हुई। आईसीसी ने एक बयान जारी कर बताया कि यौन उत्पीड़न के खिलाफ बचाव के लिए गवर्निंग बॉडी नई पॉलिसी लेकर आएगी। क्रिकेट की यह वैश्विक संस्था बयान में भी विशेष रूप से महिलाओं का जिक्र करने से बचती नजर आई। बयान के मुताबिक, आईसीसी इवेंट बिहेवियर ऐंड वेलफेयर पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से भी पेश किया जाएगा। यह विशेष रूप से, आईसीसी या स्थानीय आयोजन समिति की तरफ से या उनके लिए आईसीसी कार्यक्रमों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों, प्लेयर सपॉर्ट स्टाफ और अन्य लोगों के लिए ऑफ-फील्ड आचरण के मानकों के तौर पर होगा। आईसीसी सीईओ डेव रिचर्ड्सन ने कहा, ‘बोर्ड और कमिटी क्रिकेट को सभी के लिए सुरक्षित जगह बनाने के लिए एक साथ हैं, फिर चाहे वे खेल रहे हों या किसी भी पद पर काम कर रहे हों।’