(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। BCCI ने मंगलवार को घरेलू टी20 लीग IPL का बाकी का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 6 अप्रैल (शनिवार) से लेकर 5 मई (रविवार) तक बाकी 39 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है। इस ऐलान के बाद इस लीग में ग्रुप चरण के सभी मैचों का शेड्यूल सामने आ गया है। लेकिन अभी भी लीग के क्वॉलिफायर्स और फाइनल मैचों की तारीखों का ऐलान बाकी है। इससे पहले देश में आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने इस लीग के पहले दो सप्ताह का ही कार्यक्रम ( 23 मार्च से 05 अप्रैल तक) जारी किया था। इन दो सप्ताह में सिर्फ 17 मैचों का शेड्यूल सामने आया था। अब इस लीग के कुल 56 मैचों का ऐलान हो चुका है और क्वॉलिफायर्स राउंड और फाइनल मैचों की तारीख का ऐलान बाकी है। IPL ने अपनी वेबसाइट पर यह शेड्यूल जारी कर दिया है। बीसीसीआई की ओर से जारी कार्यक्रम में दोपहर के मैचों, साप्ताहिक मैचों और टीमों के दौरे को भी ध्यान में रखा गया है। आईपीएल के इस साल का कार्यक्रम अप्रैल-मई में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है।