CBSE 10th Results 2025 : सीबीएसई बोर्ड 10th Exam में 93.66% छात्र पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट

NLN Media : नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में लगभग 23 लाख छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 93.66 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।.

लड़कियों का शानदार प्रदर्शन:
रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल 95% छात्राएं पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा है।

दो लाख छात्रों ने पाए 90% से अधिक अंक:
सीबीएसई के आंकड़ों के अनुसार करीब 2 लाख छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं। इनमें से 45,000 छात्रों ने 95% से अधिक अंक हासिल किए हैं। हालांकि, 1.41 लाख छात्रों को इस बार सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा देनी होगी।

सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई में:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 10वीं के छात्र अब दो विषयों में सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं। इंटरमीडिएट (12वीं) के छात्रों को यह मौका केवल एक विषय तक सीमित रहेगा। बोर्ड के अनुसार ये परीक्षाएं जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।

रिजल्ट देखने के आधिकारिक पोर्टल:

results.cbse.gov.in

results.cbse.nic.in

cbseresults.nic.in

cbseservices.digilocker.gov.in

ऐसे करें रिजल्ट चेक:

सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।

“CBSE 10वीं रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर, स्कूल कोड आदि दर्ज कर सबमिट करें।

आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।

इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।

Comments are closed.