एयर इंडिया हादसे पर बोले नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, “हमारे पास दुनिया के बेहतरीन पायलट हैं”

(न्यूज़लाइवनाउ-Ahemedbad) अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत के पायलट और केबिन क्रू पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कुशल और समर्पित हैं। उन्होंने कहा, “पायलट और क्रू सदस्य विमानन क्षेत्र की रीढ़ हैं, और मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे पास वैश्विक स्तर की वर्कफोर्स मौजूद है।”

मंत्रालय की प्रतिक्रिया

विमान दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा जारी की गई है। इस पर बोलते हुए मंत्री नायडू ने कहा, “हम AAIB के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव सहयोग दे रहे हैं। मंत्रालय इस रिपोर्ट की गहराई से समीक्षा कर रहा है और जल्द ही इसकी अंतिम रिपोर्ट आने की उम्मीद है, जिससे हम ठोस नतीजे तक पहुंच सकें।”

AAIB की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विमान टेकऑफ के बाद केवल 30 सेकंड तक ही हवा में टिक पाया। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच ‘RUN’ से ‘CUTOFF’ पोजिशन में चले गए, जिससे इंजन तक ईंधन पहुंचना बंद हो गया। ईंधन सप्लाई रुकने के चलते इंजन बंद हो गए और विमान गिर गया।

ये भी पढ़े: अहमदाबाद विमान हादसे पर प्राथमिक जांच रिपोर्ट जारी, इंजन और ईंधन आपूर्ति को बताया मुख्य कारण

टेकऑफ के तुरंत बाद इंजन बंद हो जाने के कारण रैम एयर टर्बाइन (RAT), जो आपात स्थिति में ऊर्जा उपलब्ध कराता है, सक्रिय नहीं हो सका क्योंकि विमान उस समय बेहद निचली ऊंचाई पर था। पायलट ने इंजन दोबारा शुरू करने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.