(न्यूज़लाइवनाउ-Bihar) बिहार की राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने अब गिरोह के सरगना तौसीफ को दबोच लिया है।
तौसीफ के अलावा चार अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।
अब तक इस प्रकरण में कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को अलग-अलग स्थानों से सभी दस संदिग्धों को पकड़ा गया। फिलहाल सभी से गहन पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह न्यू टाउन क्षेत्र से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था, जबकि शाम के समय आनंदपुर इलाके से तौसीफ समेत पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया।
Comments are closed.