दोस्ती-रोमांस के तड़से से भरा ‘द आर्चीज़’ का ट्रेलर है शानदार, अगस्त नंदा की एक्टिंग ने किया इंप्रेस

न्यूज़लाइवनाउ – साल 2023 की मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘द आर्चीज़’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. जोया अख्तर के डायेक्शन में बनी इस फिल्म ने नए चेहरे नजर आएंगे. दिलचस्प बात ये है कि‘द आर्चीज़’ से कईं स्टार किड्स बी टाउन में डेब्यू कर रहे हैं.

जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ का मच अवेटेड ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर काफी दमदार है और सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्तय नंदा ने अपनी एक्टिंग से काफी इंप्रेस किया है. इनमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा का नाम शामिल हैं. ‘द आर्चीज़’ के अन्य स्टार्स में मिहिर आहूजा, अदिति सहगल, युवराज मेंदा और वेदांग रैना शामिल हैं.

ट्रेलर हमें 60 के दशक के रिवरडेल में ले जाता है

हाल ही में फिल्म फर्स्ट लुक, पोस्टर और गाने भी रिलीज हुए थे. इससे फिल्म के प्लॉट के बारे में तो जानकारी मिल गई है कि ये 1950 और 1960 के दशक पर बेस्ट है. वहीं अब जोया अख्तर ने ‘द आर्चीज़’ का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर भी फाइनली रिलीज कर दिया है. ट्रेलर हमें 60 के दशक के रिवरडेल में ले जाता है जहां टीनएजर आर्ची एंड्रयूज (अगस्त नंदा) , बेट्टी कपूर (खुशी कपूर), वेरोनिका लॉज (सुहाना खान) , जुगहेड, दिल्टन, एथेल, मूस सहित कईं अन्य अपना समय स्केटिंग, डांस और रोमांस करते हुए बिताते नजर आते हैं.

ये भी पढ़े: Evan Ellingson का हालही में निधन हो गया, 35 साल की उम्र में ली आखरी सांस

ट्रेलर में आर्टी, बेट्टी और वेरोनिका के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिलता है. इन सभी फ्रेंड्स की हिल स्टेशन पर हैप्पी लाइफ तब बदल जाती है जब वेरोनिका के पिता अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए एक ग्रीन पार्क पर ग्रैंड होटल बनाने का फैसला लेते है. इसके बाद ‘द आर्चीज़’ टीम उस पार्क को बचाने के लिए संघर्ष करती है.

ट्रेलर ओवरऑल काफी इंप्रेसिव है. सुहाना, खुशी और अगस्तय ने शानदार एक्टिंग की है. खासतौर पर अगस्त अपनी दमदार एक्टिंग से काफी इम्प्रेस करते हैं.ट्रेलर में दोस्ती भी है, रोमांस भी है और डांस के साथ इमोशंस भी. द आर्चीज का ट्रेलर साहित करता है कि फिल्म काफी दिलचस्प है और ये फ्रेशनेस से भी भरी है. बता दें कि ‘द आर्चीज़’ को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म कॉमिक बुक ‘द आर्चीज़’ पर बेस्ड है. फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.