DELHI- इमारत में लगी आग, दमकल की गाड़ियो द्वारा बचाव कार्य जारी
मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में आग लगने के बाद रविवार को दमकल की छह गाड़ियां बाहरी दिल्ली के मुंडका पहुंचीं। दमकल विभाग ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): मुंडका इलाके में आग लगने की खबर सामने आ रही है। आग की सुचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आगया। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई हैं। दमकल विभाग का मानना है कि हो सकता है आजगनी शॉर्ट सर्किट के कारणों से हुई हो। फिलहाल अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में किसी के घायल होने व जान जाने की जानकारी नहीं है। इमारत में पिछले साल भी आग लग चुकी है और तब से ही यह सील थी।दमकल विभाग ने बताया कि उनके पास 4.45 बजे एक इमारत में आग लगने की कॉल आई थी। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
पुलिस घटना पर पहुंच कर इससे हुए नुकसान का आकलन कर रही है। मायापुरी के मदीना मस्जिद के पास शादाब का टायर का दुकान व गोदाम है। यहां वह नए और पुराने टायर को बेचता है। रविवार सुबह उसके दुकान में काम करने वाले कर्मचारी दुकान पर पहुंचे। दुकान खोलते ही उनलोगों ने देखा कि अंदर आग लगी है। उनलोगों ने शादाब को इसकी जानकारी दी और आस पास मौजूद लोगों की मदद से खुद ही आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन रबर होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और धुएं की गुब्बार दिखने लगा।
मौके पर सिविल डिफेंस कर्मी भी पहुंच गए। सभी ने गोदाम में रखे टायरों को बाहर निकालने लगे। ताकि आग को फैलने से रोका जा सके। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।