हालात का जायज़ा लेने श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी

(न्यूज़लाइवनाउ-J&K): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई अब अपने निर्णायक चरण में है। उन्होंने कहा, “भारत सरकार आतंकवाद की बची-खुची जमीन को भी समाप्त कर देगी। जो भी इस हमले में शामिल हैं, उन्हें चुन-चुनकर खत्म किया जाएगा।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में शामिल आतंकी पाकिस्तान में पले-बढ़े थे और उनमें से एक हमले की योजना बनाने के दौरान दो बार पाकिस्तान भी गया था। इससे यह स्पष्ट होता है कि इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका संदिग्ध है, जिससे भारत की कड़ी प्रतिक्रिया की आशंका ने पड़ोसी देश को चिंता में डाल दिया है।

सूत्रों के अनुसार, भारत की संभावित कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में खलबली मच गई है।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.