(न्यूज़लाइवनाउ-England) दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अब एक नई भूमिका में दिखाई देंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद, 42 वर्षीय एंडरसन क्रिकेट मैदान पर पूरी तरह सक्रिय हैं।
पिछले साल जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई लेने के बाद एंडरसन इंग्लैंड की पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए थे। इसके साथ ही उन्होंने लंकाशायर के लिए फर्स्ट क्लास और टी20 मैचों में खेलना जारी रखा। एंडरसन ने संन्यास के बाद टी20 क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी और फिलहाल वह विटैलिटी ब्लास्ट 2025 में लंकाशायर की ओर से खेल रहे हैं। अब तक उन्होंने चार मुकाबलों में 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है।
इसी बीच लंकाशायर काउंटी क्लब ने उन्हें दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए अपनी टीम का कप्तान बनाया है। वह अस्थायी तौर पर यह भूमिका निभाएंगे, क्योंकि नियमित कप्तान मार्कस हैरिस अपने बच्चे के जन्म के चलते ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं।
बेहतर लय में हैं एंडरसन
एंडरसन ने इस सीजन रेड-बॉल क्रिकेट में केवल एक ही मुकाबला खेला है, क्योंकि पिंडली की चोट के कारण वह शुरुआती छह हफ्ते बाहर रहे। हालांकि, टी20 फॉर्मेट में वह दमदार वापसी कर चुके हैं। इस रविवार को वह ब्लैकपूल में केंट के खिलाफ टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। यह उनके करियर का पहला मौका होगा जब वह किसी पेशेवर इलेवन की कप्तानी करेंगे। लंकाशायर की इस गर्मी में यह तीसरी कप्तानी होगी।
लंकाशायर के अंतरिम कोच स्टीवन क्रॉफ्ट ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “जिमी टीम का नेतृत्व करेंगे और यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने इससे पहले केवल एक बार, दुबई के प्री-सीजन टी20 मैच में कप्तानी की थी, इसलिए यह उनके और पूरी टीम के लिए एक सकारात्मक अनुभव होगा।
“क्रॉफ्ट ने आगे कहा, “एंडरसन मैदान पर और बाहर दोनों जगह टीम के लिए प्रेरणा हैं। उनकी मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए उत्साह बढ़ाने वाली है।”
गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 188 टेस्ट मुकाबलों में 704 विकेट चटकाए हैं। उनका अंतिम टेस्ट मैच पिछले साल जुलाई में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.