जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को किया ढेर

(न्यूज़लाइवनाउ-J&K) कुपवाड़ा में ऑपरेशन पिंपल के तहत चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। सीमा पार से की जा रही घुसपैठ की साज़िश को नाकाम करते हुए जवानों ने दो सशस्त्र घुसपैठियों को ढेर कर दिया।

2 दहशतगर्दों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में सेना और आतंकियों के बीच हुई इस झड़प में सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को मार गिराया। इसके साथ ही सेना ने घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। क्षेत्र में फिलहाल व्यापक तलाशी अभियान जारी है। इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने साझा की।

खुफिया एजेंसियों से प्राप्त महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर सेना और अन्य सुरक्षा इकाइयों ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में संयुक्त कार्रवाई शुरू की थी।

चिनार कॉर्प्स के अनुसार, यह अभियान घुसपैठ रोकने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। ऑपरेशन के दौरान सतर्क जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी और आतंकियों को चेतावनी दी, जिसके बाद आतंकियों ने अनियंत्रित गोलाबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की प्रत्युत्तर कार्रवाई के साथ मुठभेड़ भड़क उठी और दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी भेजा गया है।

Comments are closed.