राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना आज से, बदलने वाला है सियासी माहौल, 24 अक्तूबर को होगा मतदान, शाम तक आएंगे नतीजे
(न्यूज़लाइवनाउ-J&K) जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक सरगर्मियां अब तेज़ होने जा रही हैं, क्योंकि राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना आज जारी की जाएगी। चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा छह अक्तूबर को करने का निर्णय लिया है। अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ने की पूरी संभावना है।
राज्यसभा चुनाव का कार्यक्रम पहले ही घोषित किया जा चुका है। जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की कुल चार सीटें हैं, जो वर्ष 2021 से रिक्त पड़ी हैं। इन चारों सीटों के लिए प्रदेश विधानसभा के 88 सदस्य मतदान करेंगे। आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार 24 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे और उसी दिन शाम तक नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी।
एनसी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर के आसारइस बार राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही दलों ने चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही है। वहीं, कांग्रेस और पीडीपी भले ही मुख्य दावेदारी में न हों, लेकिन दोनों दलों का समर्थन चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।
कांग्रेस के पास वर्तमान में छह विधायक हैं। पार्टी अपने सहयोगी एनसी से एक सीट के लिए समझौते की कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है ताकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मतभेद दूर किए जा सकें।
उधर, पीडीपी के पास तीन विधायक हैं और पार्टी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके विधायक व्यक्तिगत विवेक के आधार पर मतदान करेंगे। फिलहाल पीडीपी ने भाजपा या कांग्रेस के प्रति अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन एनसी के साथ उसके जाने की संभावना कम मानी जा रही है।
चारों सीटों पर उतरेगी एनसी
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी तैयारी पूरी कर ली है। पार्टी चारों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। एनसी का दावा है कि उनमें से तीन सीटों पर उसकी जीत लगभग तय है, जबकि चौथी सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। पार्टी की कार्यकारी समिति उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाएगी।
भाजपा ने भी चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का कहना है कि राज्यसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित है। भाजपा संगठन ने रणनीति तय करने के लिए कई बैठकें भी की हैं। पार्टी हाईकमान जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगा और उसके बाद राजनीतिक समीकरणों पर काम तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा।
Comments are closed.