(न्यूज़लाइवनाउ-India) सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने गुरुवार को कड़ा कदम उठाते हुए उस वकील राकेश किशोर की सदस्यता तुरंत रद्द कर दी, जिसने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बी.आर. गवई पर हमला करने की कोशिश की थी।
एससीबीए ने अपने बयान में कहा कि वकील का यह व्यवहार पेशेवर आचार संहिता, शालीनता और सर्वोच्च न्यायालय की प्रतिष्ठा का गंभीर उल्लंघन है।बता दें कि 6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राकेश किशोर ने अचानक चीफ जस्टिस गवई की दिशा में जूता फेंकने का प्रयास किया था।
हालांकि, जूता उन तक नहीं पहुंच पाया और सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी वकील को मौके पर ही काबू में लेकर बाहर निकाल दिया। इस दौरान वह ‘सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ के नारे भी लगाता रहा।
Comments are closed.