(न्यूज़लाइवनाउ-J&K): पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। आर्मी सूत्रों के मुताबिक इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद है, जिसे सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है। उसी ने इस पूरे हमले की योजना तैयार की थी। जानकारी के अनुसार, सैफुल्लाह पिछले दो महीने से इस हमले की तैयारी कर रहा था और इसी दौरान उसने दो बार पाकिस्तान के आर्मी कैंप का दौरा भी किया।
सैफुल्लाह ने ही रची थी खूनी साजिश
हमले के तुरंत बाद जिम्मेदारी द ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली, जो कि लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा संगठन है। TRF को 2019 में बनाया गया था, ताकि लश्कर अपने हमलों को एक नए नाम से अंजाम दे सके।
एक सभा में, जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना और ISI की मौजूदगी में आयोजित की गई थी, सैफुल्लाह ने खुलेआम कश्मीर पर कब्जा करने की धमकी दी। उसने कहा, “आज दो फरवरी है, और मैं वादा करता हूं कि दो फरवरी 2026 तक हम कश्मीर को आजाद करा लेंगे।” इस सभा में भारी संख्या में हथियारबंद आतंकी भी मौजूद थे।
कौन है सैफुल्लाह?
सैफुल्लाह न सिर्फ हाफिज सईद का करीबी है, बल्कि लश्कर का डिप्टी चीफ भी है। उसने TRF और PAFF जैसे आतंकी संगठनों की भी नींव रखी है। भारत में हुए कई आतंकी हमलों में उसका नाम जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं, कुछ समय पहले कंगनपुर, पाकिस्तानी पंजाब में पाकिस्तानी सेना की बटालियन के सामने भड़काऊ भाषण देने पर उस पर फूल बरसाए गए थे। यह साफ दर्शाता है कि वह पाकिस्तान की सेना और ISI का खास है।
Comments are closed.