विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत को ज्ञान देने वाले पश्चिमी देशों को आँकड़ों के साथ लताड़ा,

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ही यूरोपीय यूनियन (EU) भारत पर रूस से ईंधन नहीं खरीदने को लेकर दबाव बनाता रहा है। हालाँकि सच्चाई कुछ और ही है। आँकड़ों के मुताबिक यूरोप भारत से कहीं ज्यादा ईंधन की खरीद कर रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले पर यूरोप को आईना दिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि भारत की ऊर्जा जरूरतें सिर्फ वही तय करेगा।
रूस से ईंधन खरीदने की भारत की तैयारियों को लेकर दबाव बनाने में जुटी अमेरिकी लाबी को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने करारा जवाब दिया है। जयशंकर ने कहा है कि भारत रूस से जितना कच्चा तेल एक महीना में खरीदता है, रूस से उतना तेल यूरोपीय देश सिर्फ एक दोपहर में खरीद लेते हैं। टू प्लस टू वार्ता में भाग लेने अमेरिका गए जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक में भारत और रूस के कारोबारी व ऊर्जा संबंधी रिश्तों को लेकर काफी बात हुई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार (5 दिसंबर, 2022) को जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक (Annalena Baerbock) के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की तुलना यूरोपिय यूनियन से करते हुए आँकड़े पेश किए। रूस से ईंधन आयात पर जयशंकर ने कहा कि यूरोप ने उन 10 देशों को मिलाकर रूस से ज्यादा तेल, गैस और कोयले का आयात किया है जो इस मामले में उसके बाद आते हैं। यह आँकड़े 24 फरवरी और 17 नवंबर 2022 के बीच के हैं।

जयशंकर ने यह भी कहा कि यूरोप भारत की ऊर्जा जरूरतों को तय नहीं कर कर सकता है। वह यह भी नहीं बता सकता है कि भारत क्या कहाँ से खरीदेगा। उन्होंने यूरोपीय यूनियन को आईना दिखाते हुए कहा कि खुद वह कुछ करे और भारत से कुछ करने के लिए कहे। इस चीज को समझने की जरूरत है।

भारत से यूरोप के आयात की तुलना करते हुए जयशंकर ने कहा कि पश्चिमी देशों का ऑयल इम्पोर्ट भारत की तुलना में 5 से 6 गुना ज्यादा है। गैस तो अनगिनत गुना ज्यादा है क्योंकि भारत इसका आयात नहीं करता है। कोयला आयात भारत की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है। जयशंकर ने आगे कहा, ”मैं आपसे आँकड़े देखने का आग्रह करूँगा। ‘रूस फॉसिल फ्यूल ट्रैकर’ नाम की एक वेबसाइट है जो आपको सभी देशों के वास्तविक डाटा उपलब्ध कराएगी। किस देश ने कितना तेल आयात किया है आपको पता चल जाएगा। यह आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी।”

Leave A Reply